बस्तर के सभी पर्यटन स्थलों में भ्रमण पर लगा प्रतिबंध, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

जगदलपुर। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा बस्तर जिले के सभी पर्यटन स्थलों में भ्रणम पर आगामी आदेश पर्यन्त तक रोक लगा दी गयी है।

बता दें कि बस्तर में इन दिनों महामारी के संकटकाल के बावजूद लोग भारी संख्या में पर्यटन सिथलों पर भ्रणम के लिये पहुंच रहे थे। जिसमें बीजाकसा जलप्रपात, चित्रकोट, तीरथगढ, तामराघूमड़, मिचनार की पहाड़ियां आदि शामिल हैं। उक्त पर्यटक स्थलों पर उमड़ती भीड़ से न सिर्फ संक्रमण का खतरा है बल्कि इन स्थलों पर अभी तक किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था भी उपलब्ध नहीं है। शहर के जागरूक वर्ग द्वारा इसकी शिकायत कलेक्टर से भी की गई थी, जिसके बाद कलेक्टर बस्तर ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त स्थलों के भ्रमण पर प्रतिबंध लगा दिया है।

देखें आदेश…

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!