कोरोना व नक्सलवाद कांग्रेस की प्राथमिकता में नहीं, प्रदेश की ढ़ाई करोड़ जनता भगवान भरोसे वहीं सरकार स्थानांतरण में व्यस्त – कौशिक

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेस कोरोना और नक्सलवाद को लेकर जरा भी चिंतित नहीं है। यदि चिंतित होती तो इस पर चर्चा जरूर करती, लेकिन कहीं भी इस पर चर्चा न करके कांग्रेस प्रदेश को नकरात्मक राजनीति की ओर ही ले जाना चाहती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना का भयावह स्वरूप किसी से छिपा नही है। बस्तर में नक्सली घटनाओं ने सबको विचलित कर दिया है। लेकिन सबके बीच कांग्रेस केवल विरोध और प्रदर्शन की बात कह रही है। इस समय मौजूदा मुद्दों पर चर्चा करके ,उस पर कारगर रणनीति बनाने की जरूरत है। इन सबसे बचकर विरोध की राजनिति कर रही है। इस समय विरोध के बजाय सार्थक कदम प्रदेश के हित मे उठाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि खुद मुख्यमंत्री स्वीकार चुके हैं कि प्रदेश में कोरोना को लेकर स्थिति ठीक नहीं है। स्वास्थ्यमंत्री की भूमिका का वर्तमान परिदृश्य में पता नहीं है और प्रदेश की जनता भगवान भरोसे ही है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि नक्सली जन अदालत लगा कर आम लोग, पुलिस के जवान और वन परिक्षेत्र अधिकारी की हत्या करके भय फैला रहे हैं। इस मसले पर प्रदेश की सरकार कुछ भी बोलने से बचना चाहती है। जब हालत विषम हैं तब केवल प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में जुटे अमले का स्थानांतरण करने में व्यस्त है और प्रदेश की जनता करोना से त्रस्त है। उन्होंने कहा कि केवल विरोध प्रदर्शन से छत्तीसगढ़ का भला नहीं होने वाला है। इस समय मौजूदा परिस्थतियों के आधार पर कांग्रेस को चर्चा और जनहित के कार्य करना चाहिये।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!