नक्सल-अपराध में शामिल सक्रिय नक्सली डाॅक्टर गिरफ्तार

थाना बासागुड़ा जिला पुलिस बल केरिपु 168 व कोबरा 204 की संयुक्त कार्यवाही

बीजापुर। जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत दिनांक 22.09.2020 को थाना बासागुड़ा जिला पुलिस बल, केरिपु 168, कोबरा 204 का संयुक्त बल माओवादी विरोधी अभियान पर ग्राम पेगड़ापल्ली, चिपुरभटठी, पुसबाका, गोरगनगुड़ा की ओर रवाना हुये थे। बीजापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभियान के दौरान पुसबाका एवं गोरगनगुडा के मध्य जंगल में संयुक्त पार्टी द्वारा घेराबंदी कर स्थायी वारंटी पकड़ा गया। वारंटी कारम नारायण उर्फ कोरसा नरायण पिता पोददा उर्फ पोज्जा उम्र 38 जाति दोरला साकिन पुसबाका थाना बासागुड़ा(नक्सल डाॅक्टर) होना बताया जिसके विरूद्ध थाना बासागुड़ा में प्रकरण क्रमांक 45/2019 का स्थायी वारंट लंबित था। वारंटी कारम नारायण उर्फ कोरसा नारायण पिता पोद्दा उर्फ पोज्जा थाना बासागुड़ा के अप. क्र. 03/2014 धारा 147, 148, 307 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट 3, 4 वि.प.अधि. के प्रकरण में शामिल रहा। पकड़े गये माओवादी कारम नारायण उर्फ कोरसा नारायण को थाना बासागुड़ा में विधिवत् गिरफ्तारी के बाद आज न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!