जगदलपुर। थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत कुम्हारपारा जगदलपुर में दो व्यक्ति क्रिकेट आईपीएल 20-20 मैच में कुछ ग्राहको को मोबाईल से सट्टा लगवाकर अवैध रूप से धन अर्जित करने कि सूचना प्राप्त हुई थी, जिस पर पुलिस अधीक्षक, दीपक झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली के उपनिरीक्षक पीयुष बघेल व स्टाफ आर0क्र0 1067 बबलू ठाकुर, आर0क्र0 1307 प्रकाष ठाकुर, आर0क्र0 1129 भूपेन्द्र नेताम व पेट्रोलिंग पार्टी सउनि विनायक सिंह ठाकुर, प्रआर0क्र0 237 जगदीश ध्रुव व सायबर सेल की टीम तैयार की गई।
पुलिस टीम के द्वारा कोसा सेंटर के पीछे कुम्हारपारा में उमेश महाजन के घर पर दबिश दिया गया। जहां पर 02 व्यक्ति क्रिकेट टीम सनराईज हैदराबाद एवं दिल्ली कैपिटल के मध्य हो रहे आईपीएल मैच में मोबाईल फोन के माध्यम से रूपये पैसे का हिसाब कर फोन के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क कर रकम लगवा रहे थे और सट्टा पट्टी मौके पर लिख रहे थे। पुछताछ करने पर अपना नाम 1.उमेश महाजन पिता शंखनाथ महाजन उम्र 46 साल निवास कोसा सेंटर के पीछे कुम्हारपारा जगदलपुर 2. सुनील सेठिया पिता सुंदर सेठिया उम्र 29 साल निवास राजनगर तालाबपारा थाना बकावण्ड का होना बताया। मौके पर उक्त सटोरियों के कब्जे से नगदी रकम 300,20/-रूपये, 07 नग मोबाईल, 01 टीव्ही0, 02 नग रिमोर्ट, 01 नग पटेल नोटबुक, 01 नग लाल जेल पेन, 01 नीला डॉट पेन एवं सट्टा पट्टी बरामद किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध धारा 4-क जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है।