“हमारा वार्ड-हरिहर वार्ड” के तहत प.दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में वृक्षारोपण, पौधों के संरक्षण के लिए स्थानीय संसाधन से ट्री-गार्ड का किया गया निर्माण

जगदलपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में पूर्व पार्षद सुरेश गुप्ता के द्वारा पौधे लगाने और पर्यावरण संरक्षण हेतु आज वृहद पौधरोपण कार्यक्रम किया गया। साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष विभाग के द्वारा काढ़ा का वितरण किया गया। वार्ड के वरिष्ठ सम्मानीय जन श्याम बिहारी मालवीय का आज 72 वां जन्मदिवस था। श्री श्याम बिहारी मालवीय जी की स्थानीय स्तर पर सामाजिक-रचनात्मक कार्यों में सहभागिता रहती है। इस अवसर पर नीम, मौलश्री, बादाम, गुलमोहर, आंवला, अमरूद कदम, पारिजात, बेल जैसे पौधे वार्ड में सक्सेस कान्वेंट के पास पुरानी भट्टी रोड राउत पारा में रोपित किए गए।

वृक्षारोपण में आजाद चौक के युवा गणेश उत्सव समिति के युवाओं ने पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाए रखने के लिए हमेशा प्रयत्न करने का संकल्प लिया। इस वार्ड के पूर्व निवासी संपत झा भी इस पौधरोपण और संकल्प कार्यक्रम के साथ-साथ, जन्म दिवस और काढ़ा वितरण में सम्मिलित हुए। उन्होंने भी पौधे लगाने और इसके संरक्षण में सबकी जिम्मेदारी निभाने हेतु संकल्प दोहराया। पौधे लगाने के पश्चात इसे ट्री गार्ड से सुरक्षित किया गया। खास बात यह रही कि सारे पौधे हेतु ट्री-गार्ड शासकीय राशि के बिना, स्थानीय संसाधनों से बनाये गये।

बॉस के टुकड़े को लेकर प्लास्टिक की जाली लगाई गई और प्रत्येक पौधे में नाम पटीका लगाया गया। हर पौधे के लिए परिवार के व्यक्तियों ने संकल्प पूर्वक जिम्मेदारियां ली। इस कार्यक्रम में वार्ड पार्षद सविता गुप्ता, रोशन झा, विवेक झा, श्याम बिहारी मालवीय, सुनील जैन, अमर झा, सूर्य भूषण सिंह, अमित तिवारी, सीमा कौर, गुरप्रीत सिंह, गौरव सेठिया, यश, जसप्रीत, कुणाल एवं वार्ड के अन्य सदस्य उपस्थित हुए। विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में इन्द्रावती बचाओ अभियान से ‘सम्पत झा’ सम्मिलित हुए।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!