‘अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस’ पर वृद्धाश्रमों में सीधे भेंट पर लगा प्रतिबंध

जगदलपुर। अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर जगदलपुर स्थित वृद्धाश्रम में सीधे भेंट पर प्रतिबंध लगाया गया है। कलेक्टर रजत बंसल ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर विभिन्न व्यक्ति और संस्थाएं जगदलपुर के वृद्धाश्रम में जाकर वहां रहने वाले बुजुर्गों से मुलाकात करते हैं और उन्हें कपड़े मिठाई सहित खाद्य सामग्री प्रदान करते हैं। शहर और आसपास कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति है तथा बुजुर्गों में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा अधिक रहता है। कलेक्टर श्री रजत बंसल ने एहतियात के तौर पर सभी नागरिकों और समाजसेवी संस्थाओं को धरमपुरा स्थित वृद्धाश्रम में प्रवेश नहीं करने की अपील करते की। उन्होंने वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को कपड़ा, मिठाई या खाद्य सामग्री भेंट करने के इच्छुक नागरिकों और समाजसेवी संस्थाओं को बताया कि समाज कल्याण विभाग की उप संचालक श्रीमती वैषाली मरड़वार के माध्यम से अपनी भेंट प्रदान कर सकते हैं।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!