वृद्धाश्रमों में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस, सुरक्षित दादा-दादी नाना-नानी कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

जगदलपुर। अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस (01 अक्टूबर) को आयोजन जिले में आस्था निकुंज वृद्धाश्रम, धरमपुरा तथा आशा भवन स्नेहगिरी मिशनरी सिस्टर्स ग्राम नकटीसेमरा में किया गया। जिला पंचायत बस्तर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इन्द्रजीत चन्द्रवाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। वृद्धजनों को श्रीफल, च्यवनप्राश तथा सैनीटाजर, भेंट स्वरूप देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री चंद्रवाल ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोरोना संकट के दौरान आप सभी वृद्धजन आपस में सहयोग एवं देखभाल करते हुए एक दूसरे को संबल प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां सभी आवश्कताओं को पूरी की जाएगी।

इस कार्यक्रम में 50 वरिष्ठजन वृद्धाश्रम में उपस्थित थे वहीं लगभग 300 वरिष्ठ नागरिकों ने आनलाईन माध्यम से परियोजना निर्देशक, श्री अशोक पाण्डे के सहयोग से कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर सुरक्षित दादा दादी नाना नानी अभियान कार्यक्रम की शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग की उप संचालक श्रीमती वैशाली मरडवार, शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय की अधीक्षक श्रीमती क्षमा शर्मा आदि उपस्थित थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!