बीजापुर। बीजापुर, पुलिस अनुविभाग भोपालपटनम अन्तर्गत थाना भोपालपटनम एवं थाना मद्देड़ को ISO मापदण्ड, गुणवत्ता के आधार पर ISO सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है। पुलिस का कहना है कि देश मे यह अपने आप मे पहला थाना होगा जो नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ISO सर्टिफिकेट दिया गया है।
छत्तीसगढ़़ हाउसिंग बोर्ड के द्वारा थाना का निर्माण कार्य कराया गया है। थाना में बच्चों के लिए किड्स मनोरंजन रूम की व्यसथा की गई है, महिला विवेचक की व्यवस्था है, बाहर से आने वाले आगंतुकों के लिये बैठने की व्यस्था, पानी की व्यस्था , जवानों के मनोरंजन के लिए TV, खेल सामग्री, थाना में किचन, महिला एवं पुरूष अधिकारी/कर्मचारियों के लिये पृथक-पृथक विश्राम कक्ष, प्रसाधन कक्ष की व्यवस्था थानें में की गई।
सीसीटीएनएस योजना के तहत् थानों मे की जाने वाली डाटा एंट्री, रेडियों कक्ष, माल खाना, कोत एवं विवेचकों के लिये पृथक-पृथक व्यवस्था है । थाना मद्देड़ में ओपन जिम एवं किड्स गार्डन की व्यवस्था है जहां थाना के अलावा बाहर ग्रामीणों के द्वारा भी उपयोग की जा सकती है।
वनमंत्री महेश गागड़ा व कलेक्टर बीजापुर के द्वारा थाना का भ्रमण कर थाना में की गई व्यवस्थाओ का जायजा लिया व थाना में उपलब्ध सुविधाओ के लिए जिला पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, श्री पीताम्बर पटेल, थाना प्रभारी अनिल किंडो के प्रयासों की सराहना की गई , व ISO सर्टिफिकेट के लिए इन्हें बधाई दी गई।