बस्तर जिले में कोविड-19 का सघन सामुदायिक सर्वे अभियान 5 से 12 अक्टूबर तक

जगदलपुर। कोरोना संक्रमण के नियंत्रण हेतु राज्य स्तर एवं जिला स्तर से लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। कोविड-19 संक्रमण के प्रसार श्रृंखला को तोड़ने हेतु समुदाय स्तर पर कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की तुरंत पहचान के लिए 5 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक सघन सामुदायिक सर्वे अभियान चलाया जाएगा। कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की पहचान कर आईसोलेट एवं तुरंत उपचार की जरुरतों को देखते हुए बस्तर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर भ्रमण किया जाएगा।

कोविड-19 सघन सामुदायिक सर्वे अभियान में क्षेत्र की मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, शिक्षक और पुलिस दल के जवान के दौरान शहर के सभी वार्डों के परिवारों का शतप्रतिशत सर्वे किया जाएगा। सघन सामुदायिक सर्वे के लिए नगर निगम जगदलपुर के द्वारा आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!