जगदलपुर। बस्तर संभागीय उड़नदस्ता दल द्वारा जांच के दौरान बस्तर जिले के जगदलपुर शहर के केवरा मुण्डा एवं कांकेर जिले के अन्तागढ़ के विदेशी मदिरा दुकानों में निर्धारित दर से अधिक की दर पर मदिरा विक्रय करते पाये जाने पर उनके विरूद्ध टेस्ट परचेस की कार्रवाई की गई है। उड़नदस्ता दल द्वारा इन दुकानों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना की कार्रवाई की जा रही है। संभागीय उड़नदस्ता दल द्वारा बस्तर संभाग में निर्धारित दर पर मदिरा की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु बस्तर संभाग में संचालित सभी मदिरा दुकानों में लगातार टेस्ट परचेस की कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान उड़नदस्ता दल के सहायक जिला आबकारी अधिकारी आदि कमल बंजारे, मुख्य आरक्षक गणेश ठाकुर, आरक्षक उत्तम नाग, शिव नारायण सेठिया, राजेन्द्र रंगारी, कैलाश पांडे एवं कादर शरीफ उपस्थित थे।