कोतवाली पुलिस जगदलपुर ने अवैध रूप से आईपीएल सट्टा खेलवाने वाले युवक पर की कार्रवाई

जगदलपुर। शहर के थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत एच.पी. सांई गैसे एजेंसी के पास धरमपुरा में एक व्यक्ति जो क्रिकेट आईपीएल 20-20 मैच में कुछ ग्राहकोें को मोबाइल से सट्टा लगवाकर अवैध रूप से धन अर्जित करने कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक दीपक झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली के उपनिरीक्षक पीयुष बघेल, सउनि सुजाता डोरा व स्टाफ आर0क0 1067 बबलू ठाकुर, आर0क0 1307 प्रकाश ठाकुर, आर0क0 1123 गायत्री प्रसाद तारम व पेट्रोलिंग पार्टी सउनि० विनायक सिंह ठाकुर व दीपक कुमार सायबर सेल जगदलपुर के द्वारा एच०पी० सांई गैस एजेंसी के पास धरमपुरा में दबिश देकर, आईपीएल सट्टा रेड की कार्यवाही की गयी।

कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति क्रिकेट टीम मुंबई एवं राजस्थान के मध्य हो रहे आईपीएल मैच पर रूपये पैसे का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी खेला रहा था। जिसे पुछताछ करने पर अपना नाम यशवंत नाहटा पिता दीपक नाहटा उम्र 34 साल जाति जैन निवास धरमपुरा नं. 01 हाउसिंग बोर्ड कालोनी के सामने जगदलपुर का होना बताया गया। मौके पर आरोपी के कब्जे से नगदी रकम 11,000/-रूपये, 04 नग मोबाईल, सट्टा पट्टी जिसमें आईपीएल मैच के रूपये लेनदेन व 01 नीला डॉट पेन बरामद किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 4-क जुआ एक्ट का पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार किया गया व थाना कोतवाली जगदलपुर में अप.क्र. 446/2020 धारा 4(क) जुआ एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!