बस्तर दशहरा उत्सव समिति की बैठक संपन्न, सभी रीति-रिवाज परंपरा अनुसार होगी संपन्न, कोरोना के चलते आम लोगों को रस्मों में शामिल होने व मंदिरों में प्रवेश की नहीं होगी अनुमति

जगदलपुर। विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा के नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण के इस चुनौतिपूर्ण समय में सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु बस्तर दशहरा उत्सव समिति की बैठक आज 8 अक्टूबर को कलेक्टोरेट जगदलपुर के आस्था कक्ष में आयोजित की गई। बैठक बस्तर दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष एवं सांसद श्री दीपक बैज की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने वैश्विक महामारी नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण के दौर में दशहरा उत्सव के आयोजन को बहुत ही चुनौतिपूर्ण बताया। बैठक में सर्वसम्मति से इस कठिन दौर में विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा के सम्पूर्ण रस्मों को विधि पूर्वक संपन्न कराने तथा आयोजन के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के भी उपाय सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। इसके अन्तर्गत बस्तर दशहरा के विभिन्न रस्मों में आम लोगों को शामिल होने तथा मंदिरों में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। मंदिरों में प्रवेश तथा विभिन्न रस्मों को संपन्न कराने के लिए केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। बैठक में विधायक चित्रकोट श्री राजमन बेंजाम, संभाग आयुक्त श्री अमृत कुमार खलखो, आईजी श्री पी. सुन्दरराज, कलेक्टर श्री रजत बंसल, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का सहित दशहरा उत्सव समिति के सदस्य एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक में आयोजन के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के उपायों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। इसके लिए बाहर से दर्शनार्थियों के आगमन पर पूरी तरह रोक लगाने तथा विभिन्न रस्मों में कम से कम लोगों को शामिल करने का निर्णय लिया गया है। इस समय नवरात्रि में श्रद्धालुओं के लिए सेवा पंडाल भी नहीं लगाया जाएगा। इसके अलावा मावली परघाव एवं रथ प्ररिक्रमा सहित विभिन्न रस्मों में शामिल होने वाले लोगों का अनिवार्य रूप से कोरोना जांच करने तथा जांच उपरांत उनका रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही उन्हंे शामिल होने की अनुमति देने का निर्णय लिया गया। मंदिरों में प्रवेश तथा विभिन्न रस्मों में शामिल लोगों को संबंधित एसडीएम द्वारा पास जारी किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि बस्तर दशहरा के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु प्रशासन द्वारा जरूरी व्यवस्था एवं सुविधा मुहैया करायी जाएगी।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!