बस्तर-दशहरा में श्रद्धालुओं को भौतिक रूप से शामिल नहीं होने की अपील

जगदलपुर। कोरोना के लगातार बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष प्रसिद्ध बस्तर दशहरा में श्रद्धालुओं को भौतिक रूप से शामिल नहीं होने की अपील जिला-प्रशासन द्वारा की गई है। कलेक्टर रजत बंसल ने कहा कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बस्तर-दशहरा की सभी परम्पराओं का निर्वहन किया जाएगा। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए इन परम्पराओं के निर्वहन के अवसर पर श्रद्धालुओं को स्व प्रेरणा से शामिल नहीं होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बस्तर दशहरा के प्रति लोगों में अगाध श्रद्धा है किन्तु इस वर्ष कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। इस परिस्थितियों में भी बस्तर दशहरा के दर्शन के लिए इंटरनेट के माध्यम से संपूर्ण कार्यक्रम के सजीव प्रसारण की व्यवस्था की जा रही है। इसका यू-ट्यूब, फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया पर प्रसारण सजीव किया जाएगा।

बस्तर-दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज, बस्तर राज घराने के वंशज माटी पुजारी कमलचंद भंजदेव एवं समिति के सदस्यों द्वारा भी श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे बस्तर दशहरा कार्यक्रम में सीधे शामिल न होकर अभासी माध्यमों से दर्शन का लाभ प्राप्त करें एवं अपने-अपने घरों में ही नवरात्रि पर्व एवं दशहरा पर्व का पूजन करें। कलेक्टर श्री बंसल द्वारा कोरोना के संक्रमण को देखते हुए पूर्व में 21 सितम्बर 2020 को आदेश जारी कर बस्तर जिले के सभी पर्यटन स्थलों में भ्रमण पर प्रतिबंध लगाया गया है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!