केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर जीत हासिल करने की तैयारी-महेश गागड़ा

बीजापुर। आज जिला मुख्यालय बीजापुर में महेश गागड़ा, मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं आरंग विधायक नवीन मारकंडे की उपस्थिति में अटल विकास दूत प्रशिक्षण एवं बूथ सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमें विधानसभा के समस्त बुथ प्रभारी, बुथ पालक, अध्यक्ष, सचिव, भाजपा समर्पित जनप्रतिनिधिगण मंडल एवं जिला संगठन भाजपा के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में प्रदेश एवं केंद्र सरकार द्वारा जनहित में चलाएं जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं को बूथ स्तर पर प्रचार-प्रसार कर बूथ पर जीत हासिल करने की योजना तैयार की गयी।

कार्यक्रम को महेश गागड़ा, मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक नवीन मारकंडे, संजय लूक्कड़, श्रीनिवास मुदलियार, सुखलाल पुजारी, घासीराम नागजी, जग्गू तेलामीजी ने संबोधित किया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

6 thoughts on “केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर जीत हासिल करने की तैयारी-महेश गागड़ा

  1. 686559 294200This web-site can be a walk-through rather than the data you wished about it and didnt know who should. Glimpse here, and youll definitely discover it. 122183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!