रायपुर। श्री महामाया देवी मंदिर सार्वजनिक न्यास रायपुर ने अपनी शुक्रवार 9 अक्टूबर को हुई बैठक में शारदीय नवरात्रि में नये ज्योति कलश का शुल्क ना स्वीकार करते हुये चैत्र नवरात्रि 2020 हेतु श्रद्धालुओं द्वारा पूर्व में जमा शुल्क के ज्योति कलश को प्रज्ज्वलित करने का निर्णय लिया है. मंदिर ट्रस्ट द्वारा जारी सूचना के अनुसार जिन श्रद्धालुओं के नाम से ज्योति कलश प्रज्ज्वलित होगी, उसकी सूची मंदिर के मुख्य द्वार के बाहर चस्पा की जायेगी।
इस वर्ष 17 से 25 अक्टूबर तक शारदीय नवरात्रि में विश्वव्यापी महामारी कोविड -19 के परिपेक्ष्य में जारी शासकीय दिशा निर्देशों का पूर्णतया पालन करते हुये मंदिर ट्रस्ट द्वारा व्यवस्था बनाई गई है जिसके अंतर्गत श्री मातेश्वरी की आरती एवं दर्शन का लाभ श्रद्धालु भक्तजन श्री मंदिर परिसर के प्रमुख द्वार में लगे स्क्रीन के माध्यम से कर पायेंगे जिसकी व्यवस्था ट्रस्ट कमेटी द्वारा की जा रही है।