‘बस्तर-दशहरा’ पूजा-विधान व रीति-रिवाज के लिए एसडीएम जगदलपुर करेंगे पास जारी

जगदलपुर। बस्तर दशहरा का कार्यक्रम इस वर्ष 16 से 31 अक्टूबर तक सम्पन्न होना है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाने के लिए दशहरा उत्सव समिति द्वारा पूजा विधान एवं रीति-रिवाज के साथ दशहरा पर्व को सांकेतिक रूप से सम्पन्न करने का निर्णय लिया गया है। दशहरा से संबंधित कार्यक्रमों में पूजा-विधान एवं रीति-रिवाज से सम्बंधित व्यक्ति तथा पासधारी व्यक्ति ही सम्मिलित हो सकेंगे। जिला प्रशासन ने पास जारी करने के लिए अनुविभागीय दण्डालिकारी जगदलपुर जी.आर.मरकाम (7746039013), सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में अधीक्षक भू अभिलेख श्रीमती करिश्मा दुबे (7722870906) को बनाया गया है। इनके सहायता के लिए भू-अभिलेख शाखा के नौ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

टीम द्वारा पूजा विधान एवं रीति-रीवाज से जुड़े व्यक्ति तथा अति-विशिष्ट व्यक्तियों को ही पास जारी करने की कार्यवाही की जाएगी। पास जारी करवानेे के लिए व्यक्तियों को प्रत्येक विधान से संबंधित पूजा विधान व रीति रिवाज सम्पन्न करने वालों की सूची तथा अन्य विशिष्ट व्यक्ति जिनका संबंधित पूजा विधान में सम्मिलित होना आवश्यक है, की सूची कम से कम दो दिवस पूर्व तहसीलदार के माध्यम से अनुविभागीय दण्डाधिकारी, जगदलपुर की टीम को उपलब्ध कराया जाएगा साथ ही सूची के साथ पासपोर्ट साईज की दो फोटो भी उपलब्ध करवाना होगा।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!