क्राइमछत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर

अपराधियों का अभ्यारण्य बन रहा है छत्तीसगढ़ – नेता प्रतिपक्ष कौशिक

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश में बढ़ रहे अपराध की घटनाओं पर कहा कि प्रदेश की सरकार छत्तीसगढ़ में हर दिन हो रहे घटनाओं पर अंकुश लगाने में पूरी तरह नाकाम है। जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ अब अपराधियों का अभ्यारण्य बनता जा रहा है। प्रदेश का कोई भी जिला अपराध मुक्त नहीं है। अब आये दिन हत्या, लूटपाट जैसी घटनाएं आम हो चुकी हैं और प्रदेश सरकार इस पर अंकुश लगाने में नाकाम है।

उन्होंने कहा कि राजधानी रायपुर के हृदय स्थल, जय स्तम्भ चौक पर एक युवक की सरेआम हत्या कर दी जाती है। इस घटना के बाद राजधानी सहित प्रदेश के कई हिस्सों में इस तरह की घटना से भय का वातावरण बना हुआ है, जो अत्यंत चिंताजनक है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि प्रदेश में बिगड़ते कानून व्यवस्था के लिये जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही की जानी चाहिए।

Back to top button
error: Content is protected !!