त्यौहारों की खुशी होगी दोहरी जब होगा चेहरे पर मास्क और दो गज की दूरी

Ro. No. :- 13220/2

रायपुर। नवरात्रि में देवी मां की आराधना के लिए जैसे हम कुछ संकल्प लेते हैं, नियमों का पालन करते हैं, व्रत करते हैं। वैसे ही इस दौरान कोरोना से जीतने के लिए भी कुछ नियम मानने होंगे, तभी हम अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी त्यौहार मना पाएंगे। जब भी बाहर जाएं, सही तरीके से मास्क लगाकर जो नाक और मुंह को अच्छी तरह से ढंके, दूसरों से दो गज की दूरी बनाएं, भीड़ में न जाएं और बीच-बीच में साबुन से हाथ धोते रहें। इन नियमों का पालन करके ही हम सब मिलकर कोरोना के संक्रमण को कम कर पाएंगे। विशेेषज्ञ बार-बार चेतावनी भी दे रहे हैं कि ठंड और प्रदूषण से कोरोना वायरस और फैल सकता है। हमें इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए और उसी के अनुसार अपनी आदतें, व्यवहार बदलना चाहिए।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!