सर्वसम्मत्ति से हुआ कलार समाज बीजापुर जिला कार्यकारणी का गठन, उसूर,भोपालपटनम,भैरमगढ़ में भी जल्द होगा समाज का गठन,

बीजापुर। गौड़ कलार समाज की बहुप्रतीक्षित सामाजिक बैठक आज जिला मुख्यालय स्थित गोंडवाना भवन में आहूत की गई जिसमें सर्व सम्मति से जिला कार्यकारिणी का गठन कर लिया गया। बैठक में वरिष्ठ सदस्यजनो की उपस्थिति में बीजापुर ब्लॉक कार्यकारिणी का भी गठन करने के साथ ही साथ उसूर, भोपालपटनम व भैरमगढ़ में ब्लॉक कार्यकारिणी गठन हेतु क्रमशः 15,16 एवम 22 सितंबर तिथियाँ निर्धारित की गईं हैं, जिसमें संबंधित ब्लॉक के महिला पुरुष सदस्यों की अधिकाधिक उपस्तिथि की अपील कलार समाज के जिला कार्यकारिणी द्वारा की गई है।

उसूर,भैरमगढ़,भोपालपटनम ब्लॉक में भी जल्द होगा कलार समाज का गठन,

बिखरे हुए कलार समाज को एकजुट करने व सामाजिक उत्थान के पावन उद्देश्य को लेकर की गई यह बैठक कई मायनों में खास रही, जिसमे जिले के चारों विकासखंडों के सामाजिक सदस्यों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया एवम संगठन को उर्ध्वगामी बनाने में तन मन धन से सहयोग देने का शपथ लिया।

कलार समाज की जिला कार्यकारिणी में संरक्षक श्री के. लक्ष्मीनारायण, जिला अध्यक्ष श्री बसंत राव ताटी, उपाध्यक्ष के. नागेश्वर राव बीजापुर, ताटी नारायण भो. पटनम, मार्के लक्ष्मीनारायण उसूर, ए. सत्यसागर भैरमगढ़, कोषाध्यक्ष दासरी माधव राव, सचिव पी रमन्ना, सह सचिव पी संतोष भो. पटनम, दीपक कोंड्रा बीजापुर, वेंकटेश मार्गोनी भैरमगढ़, के दुर्गारत्नम उसूर, महामंत्री एम. वी. राव, प्रवक्ता व युवाप्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जितेंद्र कोंड्रा मनोनीत किये गए।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!