एनएमडीसी नगरनार स्टील प्लांट में नौकरी का झांसा देकर लाखों रूपये ठगी कर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

Ro. No. :- 13220/2

जगदलपुर। पुलिस थाना कोतवाली में यास्मीन अंसारी पति अब्दुल गफ्फार अंसारी निवासी करंदोला भानपुरी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वर्ष 2017 में नवीन चौधरी, चंद्रा किरण ओगर, संजय डोनाल्ड दयाल व नरेन्द्र चौधरी के द्वारा प्रार्थिया व उसकी भांजी को नौकरी लगवाने का झांसा देकर छल पूर्वक 9,00000/- रूपये की ठगी कर धोखा दिया गया है। रिपोर्ट में अपराध क्रमांक 396/2020 धारा 420.120-बी भादवि एवं प्रार्थी सुनील देवांगन पिता जगन्नाथ देवांगन निवासी दुर्गा चौक जगदलपुर व अन्य 11 लोगों से चंद्रा किरण ओगर, संजय डोनाल्ड दयाल व नरेन्द्र चौधरी अन्य द्वारा एनएमडीसी में नौकरी लगाने के नाम पर 4250000/- रूपये का ठगी कर धोखाधडी किया है। रिपोर्ट दर्ज कराया कि थाना कोतवाली जगदलपुर अप 00 393/2020 धारा 420.120(बी), 467468471 भादवि0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में उपनिरीक्षक संजय वटी, उपनिरीक्षक अमित सिदार, प्रआर030 1281 चोवादास गेंदले. आरक्षक कमांक 1094 रवि सरदार, आर0 1307 प्रकाश नायक व दीपक कुमार सायबर सेल के टीम द्वारा उक्त फरार आरोपियों की लगातार तलाश की जा रही थी। जो घटना, रिपोर्ट दिनांक से फरार थे। पतासाजी के दौरान आज दिनांक 19.10.2020 को आरोपी 1. नरेन्द्र चौधरी पिता स्व0 निताई चौधरी उम्र 41 साल निवासी बंगाली कैप-02 बचेली जिला दंतेवाड़ा 2. संजय दयाल पिता स्व0 विरेन्द्र कुमार दयाल उम्र 50 साल नियासी पुराना मार्केट वार्ड नंबर 10 बचेली को पुछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया। जिनके कब्जे से नगदी रकम 7,50,000/-रूपये, स्कार्पियो वाहन क्रमांक-C.G.18.K.1376 एक प्रिंटर, अलग-अलग बैंकों व अकाउन्टों पासबुक/चेकबुकों को जप्त कर विधिवत् गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। प्रकरण के अन्य आरोपियों की पतासाजी जारी है। बता दें कि आरोपियों द्वारा बस्तर के दर्जनो लोगो को नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रूपये लेकर ठगी का शिकार बनाया गया है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!