जगदलपुर। शहर में एक दिन पूर्व रात्रि में चार पहिया वाहनों के कांच फोड़े जाने संबंधी रिपोर्ट प्राप्त हुई थी। रिपोर्ट के आधार पर थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। उक्त टीम के द्वारा शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में पता-साजी कर मामले के आरोपी वाहन क्रमांक- सी.जी.-17 के.एल. 9747 के चालक के द्वारा घटना को अंजाम देना पाया गया था। जिस आधार पर मामले के आरोपी को कोतवाली पुलिस के द्वारा घटना के 12 घंटे के भीतर पकड़ा गया। आरोपी उमाशंकर गुप्ता निवासी गीदम नाका जगदलपुर ने जो दिनांक 19 एवं 20.10.2020 के दरम्यानी रात्रि में स्कार्पियों वाहन क्रमांक सी.जी. 17 के.एल. 9747 में अपने साथ लोहे का रॉड एवं तलवार लेकर शहर के अलग-अलग स्थानों में 30 से अधिक वाहनों का शीशा तोड़कर घटना को अंजाम दिया था।
आरोपी उमाशंकर गुप्ता पिता गंगाराम गुप्ता निवासी गीदम नाका जगदलपुर को थाना कोतवाली के अपराधिक प्रकरण धारा 294, 506, 427 भादवि. 25 आ.ए. के मामले में गिरफ्तार किया गया है एवं आरोपी से स्कार्पियों वाहन क्रमांक सी.जी. 17 के.एल. 9747, लोहे का रॉड एवं तलवार बरामद किया गया है। आरोपी से पुछताछ में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू, उप निरी होरीलाल नाविक, पीयूष बघेल, महिला प्र.आर. पीलेश्वरी साहू, आर. रवि सरदार, प्रकाश नायक, गायत्री प्रसाद तारम, बबलू ठाकुर, रविन्द्र ठाकुर, सायबर सेल मौसम गुप्ता, गीतम सिन्हा, दीपक कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।