जगदलपुर के अघनपुर में संचालित खनन क्षेत्र में बच्चे की मृत्यु पर खनन संचालक से मांगा गया स्पष्टीकरण

जगदलपुर। अघनपुर में संचालित खनन क्षेत्र में मंगलवार को बच्चे की पानी में डुबकर हुई मृत्यु की दुर्घटना के बाद खनिज विभाग द्वारा खनन संचालक डॉ. विद्या देशमुख से स्पष्टीकरण मांगा गया है। प्रभारी खनिज अधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा इस दुघर्टना की सूचना मिलने पर दुर्घटना स्थल की जांच की गई। जांच में अनुबंध शर्तों का उल्लंघन पाया गया है, जिसके लिए खदान संचालक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके साथ ही भविष्य में खनन क्षेत्र में किसी भी प्रकार की दुर्घटना को रोकथाम के लिए तत्काल जांच अधिकारी के समक्ष ही तार पोल फेंशिंग कार्य करवाया गया है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!