नगर निगम क्षेत्र जगदलपुर में पसरी गंदगी व कूड़े-कचरे पर स्वच्छता  रूपी मरहम लगाने पार्षद “धनसिंह नायक” निगम के सामने ही बैठे एक दिवसीय धरने पर

जगदलपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमणकाल के दौरान नगर निगम जगदलपुर क्षेत्र में पसरी गंदगी, जगह-जगह कूड़े-कचरे के ढ़ेरों से त्रस्त जवाहर नगर वार्ड के पार्षद “धनसिंह नायक” ने मामले के निराकरण के लिए के आयुक्त नगर निगम जगदलपुर को आवेदन दिया था। जिसके सप्ताह भर बाद भी मामले में किसी तरह की कोई कार्रवाई न होती देख पार्षद धनसिंह नायक ने आज नगर निगम के सामने ही एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। निगम क्षेत्र के वार्डों में पसरी गंदगी और कूड़े-कचरे से पटे पड़े नालियों को ओर निगम के ध्यानाकर्षण के लिए पार्षद धनसिंह ने कोरोनाकाल के दौरान सोशलडिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अकेले ही धरना प्रदर्शन कर जागरूकता की मिसाल पेश की। बता दें कि वार्डवासियों के हित में पूर्व में भी इन्होंने कई आंदोलन (बैलगाड़ी में निगम पहुंचने जैसे आंदोलन) किये हैं।

इस दौरान धनसिंह नायक से बातचीत में उन्होंने बताया कि निगम के उदासीन रवैये की वजह से शहर में संक्रमण का खतरा और भी बढ़ता जा रहा है, बावजूद इसके निगम के कान में जूं तक नहीं रेंग रही। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा उक्त मामले में कोई कार्रवाई न होने पर वह राज्यपाल को इस विषय से अवगत कराते हुए, ज्ञापन देने पैदल ही पदयात्रा कर रायपुर जाने को बाध्य होंगे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!