आईपीएल सट्टा खेलवाने वाले युवक पर कोतवाली पुलिस जगदलपुर की कार्रवाई, मौके से एक लाख का सट्टा-पट्टी बरामद

जगदलपुर।‌‌‌‌‌‍‍ थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत वीर सावरकर भवन के सामने स्केटिंग ग्राउण्ड पर क्रिकेट आईपीएल 20-20 मैच में कुछ ग्राहको को मोबाईल से सट्टा लगवाकर अवैध रूप से धन अर्जित करने कि सूचना प्राप्त हुई थी। जिस पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली के उपनिरीक्षक पीयुष बघेल व स्टाफ प्रआर0क0 1281 चोवादास गेंदले, आर0क0 1093 रवि सरदार, आर0क0 1123 यागत्री प्रसाद तारम, आर0क0 1129 भुपेन्द्र नेताम व दीपक कुमार सायबर सेल टीम तत्काल घटनास्थल पहुंचा। जहां पर एक व्यक्ति, जो कलकत्ता और दिल्ली टीम की बीच हो रहे आईपीएल मैच में रूपये पैसे का सट्टा पट्टी लिख कर फोन के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क कर रकम प्राप्त करता मिला। जिसे मौके पर पुछताछ करने पर अपना नाम प्रवीण जॉन पिता हेमचंद जॉन उम्र 29 साल नि0 बाजार चौक नगरनार का होना बताया। मौके पर उक्त सटोरिया के कब्जे से नगदी रकम 6500/- रूपये, 02 नग मोबाईल, 01 नग नीला रंग बटर फ्लो डॉट पेन, एवं सट्टा पट्टी बरामद किया गया है। आरोपी के विरूद्ध धारा 4-क जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!