मिलिशिया कमांडर ‘सुखराम’ ने किया पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण, समर्पित माओवादी पर 01 लाख का था इनाम

बीजापुर। पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे माओवादी उन्मूलन अभियान के तहत पश्चिम बस्तर डिविजनल कमेटी अन्तर्गत भैरमगढ़ एरिया कमेटी अन्तर्गत उतला मिलिशिया कमाण्डर के रूप में सक्रिय माओवादी ‘सुखराम ओयाम’ पिता बुधु ओयाम उम्र 23 वर्ष साकिन उतला गोरीयापारा थाना-भैरमगढ़ जिला बीजापुर ने आज उप महानिरीक्षक केरिपु कोमल सिंह, पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप के समक्ष माओवादियो की खोखली विचारधारा, भेदभाव पूर्ण व्यवहार एवं प्रताड़ना से तंग आकर तथा छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया। छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण नीति के तहत् समर्पित माओवादी के धारित पद पर 1.00 लाख रूपये का ईनाम घोषित था।

माओवादी संगठन में कार्य का विवरण..

वर्ष 2005 में बाल सघंम के रूप में भर्ती हुआ। वर्ष 2011 में मिलिशिया सदस्य के पद पर पदोन्नत हुआ व वर्ष 2018 में ग्राम उतला का मिलिशिया कमाण्डर के पद पर पदोन्नत किया गया, संगठन में 12 बोर बंदुक व देशी कट्टा रखता था।

महत्वपूर्ण घटनाओं में शामिल..

1. वर्ष 2016 में ग्राम गुमलनार के सरपंच की हत्या में शामिल था।
2. वर्ष 2016 में पातरपारा एवं पुसनार के मध्य पुलिस पार्टी पर हमला की घटना में शामिल। जिसमें 01 पुलिस कर्मी शहीद हुआ एवं 01 इंसास रायफल लूट कर ले गये थे।
3. वर्ष 2016 में भैरमगढ. कोष्टापारा राहत शिविर पर हमले में शामिल।

संगठन के विचारधारा एवं रहन सहन व परिवार से लम्बे समय तक दूर रहने के कारण आज उतला मिलिशिया कमाण्डर सुखराम ओयाम द्वारा उप महानिरीक्षक केरिपु ऑप्स, पुलिस अधीक्षक बीजापुर के समक्ष आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पित माओवादी सुखराम को प्रोत्साहन स्वरूप दस हजार रूपये की राशि प्रदान की गई ।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!