राज्य महिला आयोग की गठित न्यायपीठ बस्तर जिले के 15 प्रकरणों की सुनवाई करेगी 06 नवम्बर को

जगदलपुर। महिलाओं के उत्पीड़न से संबंधित बस्तर जिले के 15 प्रकरणों की सुनवाई 06 नवम्बर को छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डाॅ. श्रीमती किरणमयी नायक एवं आयोग की गठित न्यायपीठ द्वारा की जाएगी। सुनवाई जिला कार्यालय के सभा कक्ष में प्रातः 11 से शाम 05 बजे तक किया जाएगा।

सुनवाई नोवेल कोरोना वायरस के संबंध में राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी किए गए निर्देशों का पालन करते हुए किया जाएगा। सुनवाई के दौरान सोशल डिस्टेंस एवं फिजिकल डिस्टेंस का पालन करते हुए, सेनेटाइजर की व्यवस्था करते हुए चेहरे, मुँह और नाक को ढकते हुए तीन लेयर वाले मास्क या मोटा कपड़े का रूमाल बांधकर आने कहा गया है। 06 नवम्बर को निर्धारित 15 प्रकरण के आवेदिका-अनावेदक सुनवाई हेतु सभी पक्षकार अपने निर्धारित समय में बारी-बारी से उपस्थित होंगे। प्रत्येक प्रकरण के सुनवाई का समय निर्धारित किया गया है। सुनवाई के दौरान पक्षकार निर्धारित समय से आधा घंटा पूर्व अनिवार्यतः उपस्थित होने कहा गया है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!