जगदलपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष “अमित साहू” का आज बतौर प्रदेशाध्यक्ष बस्तर में पहला प्रवास रहा। इस दौरान युवाओं के द्वारा एयरपोर्ट चौक से बाइक रैली का आयोजन किया गया था। कार्यकर्ताओं ने निर्धारित जगहों पर प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत अपने-अपने अंदाज से किया। इस दौरान शहीद पार्क चौक में “रवि कश्यप” ने अपनी पूरी टीम के साथ प्रदेशाध्यक्ष “अमित साहू” का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। जिसके पश्चात स्टेट बैंक चौक में स्वागत की कड़ी को बस्तरिया अंदाज में नेताप्रतिपक्ष “संजय पांडे” व युवा-नेता “लक्ष्मण झा” की पूरी टीम के द्वारा पारंपरिक रूप से तिलक लगाकर, आरती शंख ध्वनि के साथ बस्तरिया संस्कृति के अनुरूप मुकुट व गजमाला पहनाकर पटाखों की गूंज के बीच आतिशबाज़ी के साथ स्वागत किया गया।

इसी तारतम्य में मैन रोड में “विनित शुक्ला” व टीम और पैलेस रोड़ में “मनीष पारख” व टीम के द्वारा प्रदेशाध्यक्ष का भव्य स्वागत किया गया। जिसके बाद अंततः स्वागत का काफिला संभागीय भाजपा-कार्यालय पहुंचा, जहां प्रदेशाध्यक्ष का उद्बोधन एवं स्वागत कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठों सहित सैकडों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बता दें कि नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष के प्रथम नगर आगमन से युवाओं में लंबे समयांतराल पश्चात उत्साह देखने को मिला। भाजयुमो को भारतीय जनता पार्टी की रीढ़ माना जाता है। पार्टी शीर्ष द्वारा इस बार 35 वर्ष की आयु के भीतर ही युवा मोर्चा की कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें प्रदेशाध्यक्ष की घोषणा के बाद प्रदेश की टीम में महत्वपूर्ण स्थान बनाने की कवायद में सभी युवा नेता अपने-अपने स्तर पर शक्ति प्रदर्शन में लगे हैं। वहीं कई नेता अपने आयु को सार्वजनिक करने से मुखरते भी नजर आ रहे हैं, जिससे उनका नाम भाजपा के यूथ विंग से कट ना जाए।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!