क्राइमछत्तीसगढ़जगदलपुर

चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने पुलिस विभाग हुआ सख़्त, सीसीटीवी को कपड़े से ढककर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले सहित तीन शातिर चोर गिरफ़्तार

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

जगदलपुर। शहर के परपा थाना पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी पहले रेकी करते थे, फिर सूने मकानों में वारदात को अंजाम देते थे। बताया जा रहा है कि पकड़े गए सारे आरोपी शातिर चोर है। वह ठंड का फायदा उठाकर सुने मकान में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। ऐसे ही एक मामले में इन चोरों ने घर पे लगे सीसीटीवी कैमरे में कपड़ा लपेटकर चोरी करने का प्रयास किया। हालांकि घर के खिड़की-दरवाजे मजबूत होने की वजह से चोर घटना को अंजाम नहीं दे सके लेकिन इनका शातिर अंदाज कैमरे में कैद हो गया।

मामले की जानकारी देते हुए परपा टीआई “बुधराम नाग” ने बताया कि कुछ दिन पूर्व कंगोली पुजारीपारा में मिरीह रंजन पटनायक के घर में चोरी व संजय ठाकुर के घर पर चोरी का प्रयास करने के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में मेटगुड़ा निवासी आदर्श कुमार उर्फ अभय, अनमोल वासनिक और गणपत सेठ्ठी उर्फ मलिंगा कालीपुर निवासी हैं। इनमें गणपत सेठ्ठी शहर का शातिर चोर है। यह कई चोरी जैसे मामलों में जेल जा चुका है। इनके कुछ अन्य साथी घटना के बाद से फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां उन्हें रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!