जगदलपुर शहर के बर्तन कारोबारी के हत्या की वारदात में शामिल 04 आरोपी गिरफ्तार, अपहरण के बाद फिरौती लेकर कर दी हत्या

जगदलपुर। शहर के कुम्हारपारा इलाके में रहने वाले बर्तन कारोबारी संतोष जैन के हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी समेत अन्य तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी जगदलपुर के रहने वाले है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो लाख तिरासी हजार नकद हत्या में प्रयुक्त चाकू रस्सी आदि बरामद किया है।

मामले की जानकारी देते हुए एएसपी ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि आरोपियों ने कारोबारी संतोष जैन को 2 किलो सोने की खपत करनी है, यह बात कहकर बुलाया। आरोपियों में से एक व्यक्ति उमेश यादव, संतोष जैन को अच्छे से जनता था। कई बार संतोष जैन का व्यवसायिक समान उमेश यादव के ट्रक में आता था। इसलिए उमेश यादव की बात में भरोसा कर उसके साथ आ गया। संतोष जैन को आरोपियों द्वारा फोन कर 02 किलोग्राम सोना को बेचने की बात कहकर बुलाया व व्यापारी को सोना दिखवाने का झांसा देकर ग्राम नियानार में ले जाकर अपहरण कर रखा। 26 अक्टूबर को आरोपियों के द्वारा व्यापारी संतोष जैन को छोड़ने के एवज में 05 लाख रुपए परिजनों से मांगे। रुपए मिलने के पश्चात पहचान उजागर होने के डर से रात में गला दबाकर एवं गला रेत कर व्यापारी की हत्या कर दी। जिसके बाद मृतक की लाश को ट्रक में ले जाकर ग्राम रायकोट में फेंका, साथ ही मृतक व्यापारी के मेस्ट्रो स्कूटी को अलग अलग भाग में काटकर जला दिया गया।

मामले में गिरफ्तार सभी चारों आरोपी ट्रक चालक का काम करते हैं, आरोपी बर्तन कारोबारी संतोष जैन के करीबी थे कई बार इन लोगों ने बर्तन का सामान परिवहन किया था जिसके चलते व्यवसाई की पहचान आरोपियों के साथ हो गई थी, आरोपियों ने जब बर्तन व्यवसाई को 2 किलो सोना खरीदने के नाम पर बुलाया। तब उसे आरोपियों पर किसी भी प्रकार की शंका भी नहीं हुई थी। पुलिस ने अपहरण व हत्या के मामले मे उमेश यादव पिता राम ध्यान यादव, गुड्डा उर्फ भरत सोनी, आजमन सेठिया पिता मनबोध सेठिया व जैकी उर्फ जयप्रकाश यादव पिता कलीराम यादव को गिरफ्तार किया है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!