सीआरपीएफ 168वीं वाहिनी बासागुडा की स्वरोज़गार के क्षेत्र में सराहनीय पहल, धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र की 60 बेरोज़गार महिलाओं को मिलेगा सिलाई प्रशिक्षण

बीजापुर। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, 168 वाहिनी बासागुडा में आज 60 बेरोजगार ग्रामीण महिलाओं को 01 माह तक चलने वाले सिलाई प्रशिक्षण का शुभारंभ मुख्य अतिथि कोमल सिंह पुलिस उप-महानिरीक्षक (परिचालन) बीजापुर के कर-कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के दौरान विकास पान्डेय, कमान्डेन्ट 188 बटालियन एवं कमलोचन कश्यप, पुलिस अधिक्षक बीजापुर, इन्द्रानिल दत्ता, द्वितीय कमान अधिकारी 168 बटालियन एवं बल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा अन्य स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

सिलाई प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों को सिलाई मशीन, सिलाई के लिए कपडा, सुई धागा इत्यादि एवं इनके खाने-पीने की व्यवस्था 168 बटालियन द्वारा किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण से कुल 60 महिलाएं स्व-रोजगार एवं आत्म निर्भर बनेंगी तथा महिला सशक्तिकरण का सर्वांगीण विकास होगा। इस प्रशिक्षण में गाँव बासागुडा, तिम्मापुर, मुरदोन्डा, राजपेटा, सरकेगुडा, फुटरेल एवं मरूणबाका की महिलाएं भाग ले रही है। इससे बीजापुर जैसे अति नक्सल क्षेत्र में ग्रामीणों में अच्छा संदेश जायेगा, जिससे कि अन्य महिलायें भी स्व-रोजगार के प्रति आकर्षित होंगी। महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में 168 वाहिनी द्वारा उठाया गया यह कदम सराहनीय है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!