कोतवाली पुलिस जगदलपुर की त्वरित कार्यवाहियों से लोगों की वापस लौटी मुस्कान

जगदलपुर। थाना कोतवाली में सूचना प्राप्त हुआ कि प्रार्थी तोमारूराम बघेल पिता चितु राम बघेल निवासी प्रतापदेव वार्ड हाई स्कूल रोड कन्हैया काम्पलेक्स जगदलपुर का एक नग माईक्रोमेक्स कंपनी व एक नग ओप्पो का मोबाईल, Lenevo का लेपटॉप, टुल्लु पंप (पानी मशीन) को अज्ञात व्यक्ति अपने पास कर रखा था। सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस स्टाफ द्वारा तत्काल शहर के संदिग्ध व्यक्तियो से पुछताछ कर तलाश किया गया। तलाशी के दौरान सूचना मिलने पर उक्त सामाग्री को महारानी वार्ड में छिपाया पाया गया। जिसके बाद प्रार्थी को सूचित किया गया व प्रार्थी द्वारा किसी प्रकार से कार्यवाही नहीं चाहने पर उक्त सामाग्री को सुपुर्द किया गया।

साथ ही दिनांक 05.11.2020 को थाना कोतवाली में प्रार्थी गणेश भारती, निवासी आसना तामाकोनी का मोटर सायकल कमांक- सी.जी. 17 के.एम. 5155 को वापस नहीं आया कहीं छोडकर चला गया है कि सुचना पाकर कोतवाली थाना के स्टाफ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये शहर में आसपास के स्थानों में तलाश किया गया, इस दौरान ईतवारी बाजार जगदलपुर में उक्त मोटर सायकल लावारिस हालत में पाया गया। प्रार्थी द्वारा किसी प्रकार से कानुनी कार्यवाही नहीं चाहने से उक्त मोटर सायकल प्रार्थी को सुपुर्द किया गया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!