06 जुआरियों पर कोतवाली पुलिस जगदलपुर की कार्रवाई, 46 हजार रूपये नगद बरामद

जगदलपुर। आईपीएल मैचों के बाद अब दीपावली का त्यौहार नजदीक आते ही शहर व आस-पास के इलाकों में जुआरियों का जमावडा लगने लगा है। इस पर पुलिस टीम भी ऐक्टिव मोड़ पे है। ऐसे ही एक जुआरियों के ग्रुप को कोतवाली पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा है। बताया जा रहा है पुलिस टीम द्वारा हिकमीपारा इलाके में यह कार्यवाही की गई है। कार्यवाही में पुलिस ने 06 लोगो को गिरफ्तार किया है और इनके पास से करीब 46000 रुपये भी बरामद किए है।

इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हिकमीपारा में किशन पटेल के घर के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे है। इस मामले पर कार्यवाही करते हुए आकाश रवानी, मनोज कुमार बेसरा, इंद्र कुमार राव, अंकित श्रीवास, अमित चौहन, नितिन दास को गिरफ्तार किया गया व इनके पास से 46,000 रूपये, 05 नग मोबाइल, ताश पत्ते को जप्त किया गया तथा आरोपियो के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट व 151 कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!