जगदलपुर। कलेक्टर रजत बंसल एवं पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने आज 12 नवम्बर को जगदलपुर शहर के लालबाग मैदान में लगे पटाखा दुकानों का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने पटाखा दुकान संचालकों को शासन के निर्देशानुसार किसी भी स्थिति में प्रतिबंधित पटाखों का बिक्री नहीं करने तथा केवल हरित पटाखों का ही बिक्री करने की समझाईश दी। उन्होंने दुकान संचालकों एवं पटाखे खरीदी करने वाले लोगों को सामाजिक दूरी का पालन तथा मास्क लगाने जैसे कोरोना वायरस के नियंत्रण हेतु निर्धारित किए गए प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने पटाखा दुकान संचालकों को प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री करने तथा कोरोना के रोकथाम हेतु निर्धारित किए गए प्रोटोकाल का पालन नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी।