03 लाख के ईनामी माओवादी प्लाटून सेक्शन के डिप्टी कमाण्डर ने किया आत्मसमर्पण

बीजापुर। बस्तर रेंज मे चलाए जा रहे माओवादी उन्मूलन अभियान के तहत पश्चिम बस्तर डिविजनल कमेटी के भैरमगढ़ एरिया कमेटी अन्तर्गत प्लाटून नम्बर 13 का सेक्शन डिप्टी कमाण्डर में कार्यरत माओवादी लक्ष्मण हेमला पिता स्व. दुला हेमला उम्र 25 वर्ष निवासी पटेलपारा पोंजेर थाना बीजापुर में पुलिस महानिरीक्षक, केरिपु कोमल सिंह, पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप, कमाण्डेंट 85वीं वाहिनी यादवेन्द्र सिंह के समक्ष माओवादियो की खोखली विचारधारा, भेदभाव पूर्ण व्यवहार एवं प्रताड़ना से तंग आकर तथा छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पित माओवादी लक्ष्मण हेमला पर माओवादी संगठन में धारित पद पर छत्तीसगढ़ शासन की ईनाम नीति के तहत् रू 3.00 लाख का ईनाम घोषित है।

वर्ष 2012 में भैरमगढ़ एरिया कमेटी में पीएलजीए सदस्य के रूप भर्ती हुआ। वर्ष 2018 से प्लाटून नम्बर 13 में सेक्शन डिप्टी कमाण्डर के रूप में कार्य कर रहा है। संगठन में 303 रायफल धारित करता था।

▪️फरवरी 2013 को मेटापाल के पहाड़ में पुलिस पार्टी पर हमला करने की घटना में शामिल।
▪️मार्च 2013 को पुसनार जंगल मे पुलिस पार्टी पर हमला करने की घटना में शामिल।
▪️जून 2013 में नेरली घाट मे पुलिस की वाहन पर हमला करने में शामिल।
▪️जुलाई 2015 को जप्पेमरका में पुलिस पार्टी पर हमला में शामिल जिसमें 02 जवान शहीद हुए थे।
▪️फरवरी 2017 को बैलाडीला माईंस से बारूद लूटने की घटना में शामिल।
▪️वर्ष 2018 में रेडडी सुरक्षा बलों का राशन सामग्री लूट की घटना में शामिल।

उक्त माओवादी द्वारा आत्मसमर्पण करने पर इन्हें उत्साहवर्धन हेतु शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत् रू 10000.00 (दस हजार रूपये) नगद प्रोत्साहन राशि प्रदाय किया गया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!