नक्सल सामाग्री व विस्फोटक समेत एक माओवादी गिरफ्तार

बीजापुर। जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 17 नवम्बर को थाना उसूर से जिला बल एवं केरिपु 241, केरिपु 229/ए एवं 229/एफ कंपनी का संयुक्त बल टेकमेटला की ओर निकली थी। अभियान के दौरान टेकमेटला ओड़सापारा के पास एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे संयुक्त पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये संदिग्ध से बारिकी से पूछताछ पर अपना नाम मुचाकी मुडा पिता हड़मा जाति मुरिया उम्र 25 वर्ष साकिन ओड़सापारा टेकमेटला थाना उसूर जिला बीजापुर का होना बताया। पकड़े गये व्यक्ति के पास रखे थैला का तलाशी लेने पर थैला में 15 नग इलैक्ट्रिक डेटोनेटर, कैमरा फ्लैश, स्वीच स्पीलंटर 02 कि.ग्रा., इंजेक्सन निडिल-सीरिंज, पटाखे बड़े-छोटे 43 नग एवं एक नग लाल रंग का बैनर बरामद किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 4,5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत पाया जाने से थाना उसूर में अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तारी उपरांत रिमांड पर न्यायालय बीजापुर पेश किया गया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!