बस्तर कमिश्नर जी.आर. चुरेन्द्र ने किया कार्यभार ग्रहण, अधिकारी-कर्मचारियों से कहा पूरी कर्मठता के साथ करें कार्यों का संपादन

जगदलपुर। नव पदस्थ संभागायुक्त जीआर चुरेन्द्र ने आज 18 नवम्बर को सुबह संभागयुक्त कार्यालय जगदलपुर में पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान कलेक्टर एवं प्रभारी संभागायुक्त रजत बंसल ने नव पदस्थ संभागायुक्त श्री चुरेन्द्र को विधिवत कार्यभार सौंपा। इस अवसर पर कलेक्टर श्री बंसल एवं अधिकारी-कर्मचारियों ने श्री चुरेन्द्र को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। नव पदस्थ संभागायुक्त ने कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात अधिकारी-कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया एवं बस्तर संभाग को अग्रणी बनाने हेतु कार्यालय एवं संभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों के साथ टीम भावना के साथ काम करने की बात कही। उन्होंने कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को शासकीय कार्यों का समय पर सम्पादन करने हेतु बेस्ट वर्किंग तथा पूरी कर्मठता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने को कहा। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर सुश्री रेना जमील, उपायुक्त माधुरी सोम, बीएस सिदार एवं जदुबीर राम तथा संयुक्त संचालक कोष, लेखा एवं पेंशन दीवाकर सिंह राठौर सहित अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।