समग्र ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् ने वृद्धाश्रम में मनाई दीपोत्सव की खुशियाँ

रायपुर। समग्र ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् रायपुर की सहयोगियों ने रायपुर के कोटा स्थित संजीवनी वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ दीपोत्सव की खुशियाँ मनाई। इस अवसर पर मातृशक्ति परिषद् की सहयोगियों ने वृद्धाश्रम के सभी बुजुर्गों के स्वास्थ्य एवं हाल चाल संबंधी जानकारी ली और फल का वितरण किया। वहां उपस्थित सभी वरिष्ठजनों को समग्र ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् छत्तीसगढ़ की महासचिव श्रीमती प्रमिला तिवारी जी एवं रायपुर जिलाध्यक्ष श्रीमती आरती उपाध्याय जी ने संगठन का परिचय देते हुये वहाँ संगठन के उद्देश्यों की जानकारी प्रदान करते हुये निरंतर सेवा प्रदान करने की इच्छा प्रकट करते हुए वृद्धाश्रम आते रहने की बात कही।

इस अवसर पर समग्र ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् की रायपुर संभाग समन्वयक श्रीमती अर्चना शुक्ला, रायपुर जिला संयोजक श्रीमती श्रद्धा शुक्ला, रायपुर शहर अध्यक्ष श्रीमती स्वाति मिश्रा, रायपुर शहर संयोजक श्रीमती कालिंद्री उपाध्याय, श्रीमती वीणा शर्मा, रायपुर शहर उपाध्यक्ष श्रीमती सविता शुक्ला, श्रीमती लता शर्मा उपस्थित थीं।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!