बीजापुर। जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 17.11.2020 को थाना बासागुड़ा से जिला बल, डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा 204 का संयुक्त बल जोनागुड़ा, पूवर्ती, पेद्दागेलूर की ओर रवाना हुए थे। अभियान के दौरान दिनांक 18.11.2020 को पेद्दागेलुर गरियामेट्टा पहाड़ी नाला के पास संदिग्ध को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनके कब्जे से टिफिन बम, डेटोनेटरर्स, बिजली का तार, बम्बू स्वीच, बैटरी, माओवादी वर्दी, पिट्ठू, कार्डेक्स वायर, एयरगन छर्रा, नक्सली साहित्य, गड्ढा खोदने का औजार आदि बरामद किया गया।

संदिग्धों से पुछताछ पर अपना नाम :-
1.मुचाकी भीमा पिता मुचाकी सोना, उम्र 20 वर्ष निवासी जोनागुड़ा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा( मिलिशिया सदस्य)
2.मीडियम लखमा मीडियम हड़मा उम्र 22 वर्ष निवासी टेकुलगुडि़यम थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा(मिलिशिया सदस्य)
3.माड़वी भीमे पिता माड़वी हिड़मा उम्र 23 वर्ष निवासी टेकुलगुडि़यम थाना जगरगुण्डा (प्लाटून नम्बर 10 की सदस्या) 02.00 लाख की ईनामी जो मार्ग में पुलिस पार्टी को क्षति पहुंचाने एवं हथियार लूटने की नीयत से बम लगाना की बात कही गई। पकड़े गए आरोपियों को कृत्य अपराध धारा 147, 148, 149 भादवि 3, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम अंतर्गत् उपरोक्त के विरुद्ध थाना बासागुड़ा में अपराध पंजीबद्ध कर आज रिमांड पर न्यायालय बीजापुर पेश किया गया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!