बस्तर पुलिस द्वारा छत्तीसगढ़-ओड़िसा सीमावर्ती क्षेत्र के तिरिया गांव में “आमचो बस्तर-आमचो पुलिस” कम्युनिटी पुलिसिंग के कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बस्तर जिला के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र के तिरिया में अक्टूबर 2020 में नवीन पुलिस कैम्प प्रारंभ किये जाने से जनता में खुशी की लहर

कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम के दौरान स्थानीय विधायक, कलेक्टर बस्तर एवं प्रशासन के अधिकारियों से जनता द्वारा क्षेत्र के विकास कार्य से संबंधित मांग को निराकरण का आश्वासन

कार्यक्रम में खेलकूद सामग्री, नोटबूक, पुस्तकें, दवाईयां एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामाग्री वितरण किया गया

जगदलपुर। छत्तीसगढ़-ओड़िसा के सीमावर्ती दूरस्थ वनांचल तिरिया गांव में बस्तर पुलिस द्वारा “आमचो बस्तर-आमचो पुलिस” कम्युनिटी पुलिसिंग के कार्यक्रम आयोजित की गई। कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत स्थानीय विधायक,पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज कलेक्टर/ पुलिस अधीक्षक बस्तर एवं पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों से जनता द्वारा क्षेत्र में आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य सुविधाएं, पानी, बिजली, सड़क एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं के संबंध में अवगत कराया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधी एवं पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों द्वारा मौके पर त्वरित निराकरण किया गया तथा उनके क्षेत्र के विकास कार्य से संबंधित अन्य मांग को जल्द से जल्द पूर्ण करने निराकरण आश्वासन दिया गया।

उल्लेखनीय है कि बस्तर जिला के तिरिया में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत अक्टूबर 2020 में नवीन पुलिस कैम्प प्रारंभ किये जाने से जनता में खुशी की लहर है। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को खेलकूद सामग्री, नोटबूक, पुस्तकें, दवाईयां एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामाग्री वितरण की गई।

पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज श्री सुंदरराज पी. द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में नवीन पुलिस कैम्प खुलने जाने से जनता की सुरक्षा के साथ-साथ आसपास क्षेत्र के ग्रामीणों को अन्य मूलभूत सुविधाएं प्राप्त होगी। बस्तर पुलिस द्वारा शासन के मंशानुरूप विश्वास-विकास-सुरक्षा के त्रिवेणी कार्ययोजना के तहत कार्य किया जा रहा है जिससे दूरस्थ वनांचल क्षेत्र में शासन एवं स्थानीय प्रशासन के विभिन्न योजना और विकास कार्य से लाभान्वित हो सके।

कार्यक्रम के दौरान से विधायक जगदलपुर श्री रेखचन्द जैन, पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज श्री सुंदरराज पी., कलेक्टर बस्तर श्री रजत बंसल, पुलिस अधीक्षक, बस्तर श्री दीपक झा सहित प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!