जगदलपुर। कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान अंतर्गत सभी पर्यटन स्थलों में आने वाले पर्यटको को मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई है। कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान अंतर्गत सभी पर्यटन स्थलों को पर्यटको के भ्रमण हेतु 01 नवम्बर 2020 से खोल दिया गया है। कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु कार्यालय निदेशक कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के द्वारा पर्यटकों से अपील की गयी है कि वे मास्क लगाएं एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। इस दौरान बिना मास्क के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में प्रवेश वर्जित होगा।