भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीम ने इंद्रावती नदी पर बने पुल के क्षतिग्रस्त भाग का किया निरीक्षण

जगदलपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-43 (नया रा.रा.क्र.30) के कि.मी. 294/6 पर स्थित इंद्रावती नदी पर बने पुल (निर्माण वर्ष 1987) के फुटपाथ स्लैब एवं रेैलिंग के क्षतिग्रस्त भाग का निरीक्षण आज भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एस० चौधरी, ब्रीज विशेषज्ञ सुश्री सी0 मीनी द्वारा ब्लूम कम्पनी श्री विजयानंद द्वारा थीम इंजिनियरिंग, श्री सीयाराम सिंह द्वारा लायन इंजीनियरिंग एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी श्री आर०के० गुरू, कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता श्री संतोष नेताम, उप-अभियंता जीवन लाल नेताम एवं अन्य संबंधित लोगों के साथ क्षतिग्रस्त हिस्सा का एवं पुल का निरीक्षण किया गया।

पुल का क्षतिग्रस्त भाग

निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि ब्रीज का फुटपाथ स्लैब का कुछ हिस्सा लगभग लम्बाई 20.00 मीटर रेैलिंग सहित ढह गया है। ब्रीज का मुख्य कैरीजवे सुरक्षित है एवं गाड़ियों के आवगमन के लिए भी सुरक्षित है। क्षतिग्रस्त हिस्से के टुटने के कारण पूर्व में बने क्रॉस सर्पोटिंग का क्षतिग्रस्त होना पाया गया। निरीक्षण के दौरान आम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुल के दोनों ओर फुटपाथ को अधिकारियों ने ठेकेदार के प्रतिनिधि को तत्काल दोनों ओर बैरिकेटिंग करने को कहा गया है। साथ ही ब्रिज के नीचे हिस्से पर लोगों के आवाजाही की स्थिति को ध्यान में रखते हुए किसी प्रकार के घटना को रोकने के लिए एक निश्चित दूरी पर बेरिकेटिंग करने के लिए सूचना बोर्ड, चेतावनी बोर्ड लगाने हेतु निर्देश दिये गये हैं। पुल के गहन जांच की टीम ने आवश्यकता बताई है, जिसके आधार पर मरम्मत का कार्य किया जायेगा।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!