छत्तीसगढ़ लघु वेतन कर्मचारियों ने संसदीय सचिव को नियमितीकरण सहित तीन सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ लघु वेतन कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर संसदीय सचिव रेखचंद जैन को ज्ञापन सौंपा। जिसमें नियमितीकरण की मांग प्रमुख थी। संसदीय सचिव श्री जैन ने भरोसा दिलाया है कि आपकी भावनाओं से राज्य सरकार को अवगत करा दिया जाएगा तथा इसके लिए व्यक्तिगत तौर पर पहल भी की जाएगी।
इस दौरान बस्तर संभाग अध्यक्ष राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में शंकु कर्मा, देवलाल सिंह नेताम, मंगलू उसेंडी, श्रीमती संगीता कोरोटी, महेश्वर जैन, केशव मरकाम, बजरंग नाग, मोहनलाल ठाकुर, कैलाश कड़ियम एवं मेहतु कर्मा उपस्थित रहे।