भाजपा नगर उपाध्यक्ष जगदलपुर के घर पर चोरी, 10 हजार रूपये पार

Ro. No. :- 13171/10

जगदलपुर। शहर के बोधघाट थाना क्षेत्र में गुरूवार की रात चोरों ने भाजपा के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता के घर पर उत्‍पात मचाया। शहर के मध्य स्थित महारानी वार्ड के बंगाली पारा निवासी आशुतोष पाल (भाजपा, नगर उपाध्यक्ष) के घर में गुरूवार की सुबह चोरी हो गई। जिसकी प्राथमिक रिपोर्ट बोधघाट थाने में करवाई गई है।

आशुतोष पाल ने सीजीटाइम्स से बातचीत में बताया कि गुरूवार सुबह करीब 4.30 बजे जब उनकी आंखे खुली तो एक चोर उनके घर में घुसा पाया जो पास रखी पैंट की जेब में रखे 10 हजार रुपए रकम लेकर भाग गया। घटना के दौरान चोर की पूरी टीम आसपास मौजूद रही। इस दौरान पीडित ने कुछ दूर तक दौड़ाकर चोर को पकडने की कोशिश भी की, लेकिन मकानों की आड़ लेकर वह नयामुंडा पारा की ओर भागने में सफल रहा। पीड़ित ने बताया कि उक्त चोर को भगाते वक्त टीवी टेबल से टकराने पर चोर के कमर पर चोट भी लगी होगी, जिससे उसकी पहचान की जा सकती है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!