चूनापत्थर का अवैध परिवहन करते 04 वाहनों पर खनिज विभाग की कार्रवाई

जगदलपुर। प्रभारी खनिज अधिकारी हेमंत चेरपा के मार्गदर्शन में जिला खनिज जांच दल द्वारा 5 दिसम्बर को जिले के टिकनपाल क्षेत्र में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान गौण खनिज का अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर 04 वाहनों पर कार्रवाई की गई। इनमें टिप्पर क्रमांक सीजी 17 के पी 2403, टिप्पर क्रमांक सीजी 04 एल एक्स 4842, टिप्पर क्रमांक सीजी 04 एच एन 5348, टिप्पर क्रमांक सीजी 27 जी 0108 में चूनापत्थर के अवैध परिवहन करते पाया गया। खनिज विभाग द्वारा सभी वाहनों को खनिज के साथ जप्त कर लिया गया है। वाहनों को खनिज मय जप्त कर पुलिस अभिरक्षा में सौंपते हुए वाहन मालिकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गयी।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!