क्राइमछत्तीसगढ़जगदलपुर

एटीएम मशीनों से करोड़ों ठगी मामले में दो अन्य आरोपी गिरफ़्तार

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

जगदलपुर। बस्तर पुलिस को एटीएम फ्रॉड मामले में एक और सफलता मिली है। शहर के विभिन्न एटीएम मशीनों से बीते तीन माह के भीतर फर्जी तरीके से करोड़ों रुपये गायब करने वाले शातिर अपराधियों में से दो अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि शहर में एसबीआई के एटीएम से रूपये आहरण करने के पश्चात् संबंधित बैंक में रूपये आहरण नहीं हुआ है कहकर टोल-फ्री नम्बर पर शिकायत दर्ज कर पुनः बैंक से अपने खाते में पैसा जमा कराने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 02 सदस्यों को पकड़ने में कोतवाली पुलिस ने सफलता हासिल की है।

ज्ञात हो कि पूर्व में एसबीआई के एटीएम के माध्यम से राशि आहरण करने के पश्चात् राशि आहरित नहीं हुई कहकर शिकायत कर 1,08,62,000/- रूपये की ठगी संबंधी मामले में पूर्व में दिनांक 27.11.2020 को आरोपी अनुराग यादव एवं जर्नादन यादव को गिरफ्तार किया गया था। मामले के अन्य आरोपी फरार चल रहे थे।

उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक दीपक झा, अति. पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी थी। पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि मामले के आरोपी निर्भय प्रताप यादव एवं एक अन्य साथी पुनः अपराध करने की नियत से छत्तीसगढ़ आये हैं जिनकी तलाश हेतु तत्काल टीम रवाना की गयी। इस दौरान आरोपी निर्भय प्रताप यादव एवं एक अन्य को कोरबा से पकड़ा गया। जो पूर्व में पकड़े गये आरोपी अनुराग यादव एवं जर्नादन यादव के पूर्व परिचित एवं साथी है। आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग बैंको के 14 नग एटीएम कार्ड, पासबुक, 02 नग चेक बुक, ड्राईविंग लायसेंस, आधार कार्ड, 03 नग मोबाईल एवं चार पहिया वाहन ब्रेजा क्रमांक- यू0पी0 71 ए0सी0- 0070 बरामद किया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!