बीजापुर। कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि इंसान ही इंसान के काम आता है। थाना कोतवाली प्रभारी शशिकांत भारद्वाज के मार्गदर्शन में उप निरी. पीयूष कटियार एवं कम्प्यूटर शाखा के कर्मचारी होरीलाल देवांगन, कृष्णा नेताम द्वारा गुम व्यक्ति को थाना बीजापुर क्षेत्र में घुम रहे मानसिक रूप से निःशक्त व्यक्ति को सुरक्षार्थ लाकर पुछताछ किया गया। जहां वह सिर्फ अपना नाम व गांव का नाम ही बता पाया। इसके बाद पुलिस की टीम के द्वारा इंटरनेट के माध्यम से जिले को सर्च कर ग्रामक्षेत्र उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक अमलों से सम्पर्क साधते हुए गुम व्यक्ति के परिजनों से मोबाईल फोन पर सम्पर्क किया गया व परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर फोटाग्राफ भेजा गया। इस दौरान परिजनों के द्वारा गुम व्यक्ति को पहचान कर मिलने की खुशी जाहिर करते हुए 03 दिनों के सफर के बाद आज थाना बीजापुर, छत्तीसगढ़ पहुंचे।

उक्त परिजनों ने बताया कि गुम व्यक्ति शक्तिधर चमार पिता शोभा चमार उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम ललतापुर, थाना-चकरघटा, तहसील नवागढ़, जिला-चंदौली (उत्तरप्रदेश) करीबन 08 वर्षों से गुमशुदा था व परिजनों द्वारा लगातार तलाश करने के बाद मिलने की आश छोड़ दी गयी थी। जिसके बाद आज गुम निःशक्त व्यक्ति को उनके परिजन-रमवन्ती चमार(मां), मनकी राम चमार(चाचा) को सुपूर्द कर मानवता का परिचय दिया गया। कुछ दिन पूर्व भी ऐसे ही एक मामले में गुमशुदा को कोतवाली पुलिस ने उसके परिजनों से मिलाया था।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!