काउंसलर पद हेतु 22 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित

दंतेवाड़ा। संकल्प योजनान्तर्गत जिले में स्थापित काउंसलिंग सेल के संचालन के लिए काउंसलर पद हेतु पात्र एवं इच्छुक आवेदकों से कार्यालय सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण कक्ष क्रमांक 219 एवं 220 द्वितीय तल संयुक्त जिला कार्यालय भवन दन्तेवाड़ा में विज्ञप्ति प्रकाशित करने की तिथि से 22 जनवरी 2021 (शुक्रवार) अपरान्ह 5:30 बजे तक स्पीड/रजिस्टर्ड डाक या स्वयं उपस्थित होकर निर्धारित तिथि एवं कार्यालयीन समय में आवेदन आमंत्रित किया जा सकता है। उक्त संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए दन्तेवाड़ा के शासकीय वेबसाईट www.dantewada.gov.in में अवलोकन किया जा सकता है।