विस्फोटक, वायर व बैनर-पॉम्पलेट समेत 02 माओवादी गिरफ्तार, थाना उसूर व केरिपु.-229 की संयुक्त कार्रवाई

बीजापुर। जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् थाना उसूर से जिला बल एवं केरिपु 229 का संयुक्त बल अभियान पर नेलाकांकेर, कमलापुर की ओर रवाना हुई थी। अभियान से वापसी के दौरान जोनागुड़ा-कमलापुर के जंगल में पुलिस को देखकर भागते हुए 02 संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनसे पुछताछ पर अपना नाम 1. मुचाकी बुधरा पिता सुक्का उम्र 25 वर्ष साकिन जोनागुड़ा थाना उसूर, 2. कुंजाम सोमड़ा पिता स्व. नंगा उम्र 35 वर्ष साकिन जोनागुड़ा थाना उसूर बताया।

इस दौरान मुचाकी बुधरा के पास नीले पीले रंग के थैले से 01 नग तकरीबन 03 किग्रा का टिफिन बम, जिसमें डेटोनेटर लगा हुआ था, 10-15 मीटर इलेक्ट्रिक वायर, नक्सल पाम्पलेट बरामद किया गया। पुछताछ पर उक्त सामग्री को पुलिस पार्टी को क्षति पहुंचाने के लिये मार्ग मे लगाये जाने हेतु अपने पास रखना स्वीकार किया गया। प्रकरण में थाना उसूर में उपरोक्त दोनो के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार कर रिमाण्ड बीजापुर न्यायालय में पेश किया गया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!