नशाखोरी कर शांति व्यवस्था भंग करने वाले असमाजिक तत्वों पर चला कोतवाली पुलिस का हंटर

जगदलपुर। कोतवाली पुलिस ने सोमवार की रात को अभियान चला कर रात भर घुमक्कड़ी करने वाले अड्डेबाज व संदिग्धों की धरपकड़ की है। बताया जा रहा है कि नए साल को देखते हुए पुलिस ने यह अभियान चलाया है। कोतवाली पुलिस द्वारा अचानक की गई कार्यवाही से नशाखोरों, अपराधियो में ख़ौफ़ का माहौल है।

कोतवाली टीआई “एमन साहू” ने बताया कि शहर में अपराधों की रोकथाम, नियंत्रण तथा नशाखोरी पर रोक लगाने के लिए यह अभियान चलाया गया इसके अंतर्गत दलपत सागर, लालबाग व गणपति रिसॉर्ट पास में कुछ असमाजिक तत्वों के द्वारा नशाखोरी कर आपस में लड़ाई झगड़ा कर शहर में शांति व्यवस्था को बाधित करते पाये जाने के कारण पुलिस टीम द्वारा अनुपमा चौक निवासी फुलनाथ सेठिया, चांदनी चौक के जुगल ताती सुनील झा पिता कृष्ण कुमार झा नि. अनुपमा चौक, गणेश नेताम पिता स्व. धनसिंग नेताम नि. लालबाग, निकेशराम पिता केशवराम साहू नि. कंगोली, बबलू साहू पिता पुरन लाल साहू नि. कंगोली, प्रेम पुरानी पिता के.एन. पुरानी निवासी धरमपुरा, विवेक सिन्हा पिता सी.एल. सिन्हा निवासी लालवाग एवं अन्य के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही व धारा 151/ 107, 116(3) के तहत इन सभी को गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!