छत्तीसगढ़नक्सलबीजापुर

हत्या, अपहरण, आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम व लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत् कई मामलों में शामिल 01 लाख का ईनामी माओवादी गिरफ़्तार

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

पुलिस अधीक्षक बीजापुर द्वारा 10 हजार का ईनाम है उद्घोषित

बीजापुर। जिले में माओवादी विरोधी अभियान के तहत् थाना उसूर से जिला बल, केरिपु 229, 241 का संयुक्त बल नड़पल्ली, मारूड़बाका की ओर रवाना हुए थे। मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर मारूड़बाका से DKAMS अध्यक्ष पूनेम बिंदा पिता हड़मा उर्फ रेंगा उम्र 48 वर्ष साकिन मारूड़बाका थाना उसूर जिला बीजापुर को पकड़ा गया। पकडे गए माओवादी पर छत्तीसगढ़ माओवादी इनाम नीति के तहत 01 लाख का इनाम घोषित है, पुलिस अधीक्षक बीजापुर द्वारा भी 10 हजार का इनाम उद्घोषित है। पकड़ा गया माओवादी थाना उसूर क्षेत्रान्तर्गत:-
1. दिनांक 03.02.2006 को मारूड़बाका आश्रम भवन में शिक्षकों को बंदी बनाकर स्कूल में तोड़फोड़ की घटना में शामिल
2. दिनांक 31.01.2007 को पुजारीकांकेर के जंगलों में पुलिस पार्टी पर बम बलास्ट कर फायरिंग की घटना में शामिल
3. दिनांक 04.8.2015 को उसूर आवापल्ली मार्ग पर 07 जगहों में गड्ढा कर शासकीय सम्पत्ति को क्षति पहुचाने एव मार्ग अवरूद्ध करने की घटना में शामिल
4. दिनांक 30.4.2016 उसूर से आवापल्ली मार्ग पर 09 जगहों में गडढ़ा कर शासकीय सम्पत्ति को क्षति पहुचाने एवं मार्ग अवरूद्ध करने की घटना में शामिल
5. दिनांक 13.05.2018 को मारूड़बाका निवासी रामा पोडि़याम के घर से टेक्ट्रर, ट्राली, छड़, सिमेंट, जुमला 4,90,000/- लूटकर ले जाने की घटना में शामिल
6. दिनांक 03.06.2018 को गलगम के 2 ग्रामीणों के अपहरण की घटना में शामिल था।
पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना उसूर में 06 स्थाई वांरट भी लंबित हैं। गिरफ़्तार माओवादी को थाना उसूर में विधिवत कार्यवाही उपरान्त न्यायालय बीजापुर पेश किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!